उन्नाव में टूटी पटरी से गुजरी गरीब रथ, ड्राइवर ने दिखाई समझदारी
उन्नाव– सफर के लिहाज से सबसे सुरक्षित समझे जाने वाला ट्रेन का सफर पिछले कुछ समय से सवालों के घेरे में हैं इसकी वहज आए-दिन होने वाले रेल हादसे हैं। ताजा मामला उन्नाव के मगरवारा रेलवे स्टेशन के पास का है। जहां कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस के गुजरते ही ट्रेन की पटरी टूट गई।
ग्लूट प्लेट टूटते ही चालक को अहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ हुआ है। जिसके बाद चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया। चालक की सूझबूझ की वजह से यह हादसा टल गया। बाद में रेलवे के अधिकारियों को ग्लूट प्लेट टूटने की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर टेक्नीशियन मौके पर पहुंचे और उसे ठीक किया। इस दौरान करीब 1 घंटे तक डाउन लाइन का संचालन बंद रहा। यह घटना मंगलावर सुबह करीब 7 बजे की है।
झटके महसूस होने पर रोकी ट्रेन
लोको पायलट को ट्रेन में जर्क महसूस हुआ, जिसके बाद उसने रफ्तार धीमी करते हुए ट्रेन रोक दी। ट्रेन को सहजनी और गंगाघाट स्टेशन के बीच रोका गया था। मगरवारा स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी गार्ड ने दी। स्टेशन मास्टर को जैसे ही इसकी सूचना मिले सबसे पहले उसने पीछे से आ रही पुष्पक, फरक्का, चित्रकूट एक्सप्रेस सहित चार मालगाड़ियों को गंगाघाट के पास रोक दिया। कुछ घंटे की मेहनत के बाद ट्रैक को सही करके ट्रेन यातायात को मगरवारा से उन्नाव की तरफ पास कराया गया।