इस भाजपा विधायक की पुलिस में शिकायत करने के बाद मिली रही है धमकी

0 12

मेरठ — बीजेपी विधायक संगीत सोम की शिकायत पुलिस में करने के बाद से लगातार पीड़ित ठेकेदार को धमकी भरे फोन आने लगे हैं और उसपर फैसले का दबाव बनाया जा रहा है। संजय को अब अपनी जान का भी खतरा दिखने लगा है जिसके लिए संजय एसएसपी से मिलकर अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाने की तैयारी कर रहे हैं। 

ठेकेदार संजय प्रधान की माने तो संजय संगीत सोम के काफी करीबी रहे हैं और भाजपा के कट्टर कार्यकर्ता भी हैं लेकिन भाजपा के ही विधायक द्वारा धोखा दिए जाने पर अब उनका मनोबल टूट गया है और उन्होंने इसकी शिकायत मेरठ के भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा से भी की है लेकिन उन्होंने भी कोई मदद नहीं की । जब संजय को पार्टी की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिला तो संजय ने पुलिस के पास जाना ही उचित समझा और एसएसपी से शिकायत की।

Related News
1 of 1,456

आपको बता दें कि मेरठ के घाट निवासी संजय घाट गांव के वर्तमान प्रधान हैं और भाजपा के कार्यकर्ता भी हैं। संजय संगीत सोम के करीबी भी रहे हैं। संजय प्रधान का आरोप है कि विधायक संगीत सोम की विधानसभा क्षेत्र सरधना के दादरी में सरकारी कॉलेज निर्माण की ठेकेदारी दिलाने के नाम पर संजय से संगीत ने 43 लाख रूपये लिए हैं। और ये रकम तीन किश्तों में दी गई है।

लेकिन संजय को ना तो कॉलेज निर्माण का ठेका मिला और ना ही उसकी रकम वापस दी गई। संजय जब भी अपने पैसे वापस मांगता है तो संगीत विधायक जी उससे बात भी नही करते और उनके गुर्गे भी उसे टरका देते हैं। संजय का कहना है कि योगी सरकार में कोई गुंडाराज नही चेलेगा चाहे वो कोई बदमाश हो या फिर दबंग विधायक अब संजय ने विधायक की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी शिकायत करने की तैयारी कर ली है.

(रिपोर्ट-अर्जुन टंडन,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...