पंजाब की मशहूर बजाज राइस मिल के मालिक ने हड़पे 1 करोड़, हुआ गिरफ्तार
हाथरस —पंजाब की मशहूर बजाज राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के मालिक ने धान की खरीद फरोख्त को लेकर हाथरस के कारोबारी से लगभग 1 करोड़ 32 लाख रूपये की एक मोटी रकम हड़प ली।
हाथरस पुलिस ने धान कारोबारी की शिकायत पर राइस मिल के मालिक साहिल बजाज के खिलाफ जालसाजी के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुये पंजाब प्रान्त के चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया और मामले की पूछताछ शुरू कर दी |
आपको बात दे की थाना हाथरस गेट क्षेत्र में अनाज मंडी के धान कारोबारी ने पुलिस में शिकायत की थी कि पंजाब प्रान्त के जलालाबाद जिले में मौजूद एक चावल निर्यात कम्पनी बजाज राइस मिल को करोडो रूपये का धान भेजा था । वही कम्पनी को ने भेजे गए धान की कुछ रकम का भुगतान कम्पनी द्धारा कर दिया लेकिन बची हुई रकम लगभग 1 करोड़ 32 लाख रूपये का भुगतान करने से इनकार कर दिया जिसके बाद धान कारोबारी ने थाना हाथरस गेट में राइस मिल मालिक साहिल बजाज के खिलाफ तहरीर दे दी। पुलिस ने कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही हुये राइस मिल मालिक को पंजाब के चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर हाथरस ले आई जहा कारोबारी से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेशी के लिए भेज दिया गया।
बजाज राइस मिल के मालिक की माने तो आर्थिक नुकसान के चलते कपंनी धान का भुगतान नहीं कर सकी और बैंक कर्ज भी नहीं चूका सकी। जिसके चलते मिल में बैंक ने ताला डाला दिया।
वही इस पुरे मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताया की मंडी में एक आढ़ती है जो धान का कारोबार करता है । उसने राइस मिल के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया था जिसमे जाँच की गई और सही पाया गया पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस )