युवक को फेसबुक लाइव पर फिल्म ‘काला’ दिखाना पड़ा महंगा, गिरफ्तार

0 28

मनोरंजन डेस्क– साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के चर्चित फिल्म ‘काला’ लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गुरुवार को रिलीज हो गई है। वहीं इसके बाद एक युवक ने फिल्म को  फेसबुक लाइव के जरिए दिखाया जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल सिंगापुर में काला का प्रीमियर शो रखा गया था। इस दौरान एक युवक ने फेसबुक लाइव के जरिए अपने फ्रेंड्स को फिल्म दिखानी शुरू कर दी। करीब 40 मिनट तक युवक लाइव रहा। इसके बाद तुरंत थिएटर प्रबंधन हरकत में आया। आखिरकार, युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। 

Related News
1 of 281

बता दें कि तमाम विवादों के बावजूद फिल्म काला के लिए लोगों का क्रेज बरकरार है। रजनीकांत की इस फिल्म का पहला शो तड़के 4 बजे रखा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के पहले दो दिन के सभी शोज सोल्ड आउट हैं। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ट्विटर पर फिल्म की स्क्रीनिंग, शोज को लेकर अपडेट्स शेयर कर रहे हैं।

फिल्म के लिए IT कंपनी में छुट्टी

‘काला’ की रिलीज के मद्देनजर एक आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 7 जून के दिन की छुट्टी दे दी है। ख़ास बात यह है कि कंपनी तमिलनाडु में नहीं बल्कि केरल के कोच्चि में है। इसकी जानकारी रमेश बाला ने सोशल मीडिया पर दी।

इसके मुताबिक कोच्चि की एक आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दिए लेटर में लिखा है- ‘डियर टीम मेंबर्स, हमें आप सबके लिए एक शानदार खबर की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हर किसी की रिक्वेस्ट और सुपरस्टार रजनीकांत के सम्मान में हमारी कंपनी 7 जून को छुट्टी की घोषणा कर रही है। यह फैसला रिलीज के दिन काला को देखने के लिए आपकी सुविधा को ध्यान में रखकर लिया जा रहा है।’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...