प्रशासन की लापरवाही से सैकड़ों कुंतल गेहूं भीगकर हुआ बर्बाद
फर्रुखाबाद–जिले में तेज आंधी आने के बाद हुई बारिश शुरू हो गई है ; लेकिन अब भी खरीद केंद्रों पर हजारों कुंतल गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है। इसमें सैकड़ों कुंतल गेहूं भीग भी चुका है।
खाद्य विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि गेहूं भीगने की आशंका इसलिए नहीं है क्योंकि खरीदा गया ज्यादातर गेहूं भारतीय खाद्य निगम को भंडारण के लिए दिया जा चुका है। इस मामले में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है
फर्रुखाबाद में 60 जगह गंहू की सरकारी खरीद हुई। इस दौरान जो गेंहूं खरीदा गया उसके भंडारण के लिये पर्याप्त व्यवस्थता न होने के कारण अनेक क्रय केंद्रों पर गेंहू खुले में पड़ा है। आज मौसम का मिजाज अचानक बदलने से जिले में एक घंटे झमाझम बारिश हुई। बारिश होने से कस्बे के एक सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर रखा गेहूं भीग गया। क्षेत्र में तेज हवा चलने के साथ मौस्म का मिजाज एकदम से बदल गया। करीब 12 बजे से अचानक बारिश शुरू हो गई। करीब 1 घंटे तक हुई बारिश से कस्बे के एक सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर रखा गेहूं भीग गया। गेहूं खरीद केंद्र पर मौजूद प्रभारी व मजदूरों ने आनन फानन में केंद्र रखे बोरों पर तिरपाल डलवाने का प्रयास किया। इसके बावजूद सैकड़ों गेहूं की बोरियां भीग गईं।
किसानों को मंडी में जहां भी गेहूं को भीगने से बचाने के लिए जगह मिली वहां पर उसने अपने गेहूं को लगा लिया। इनमें से कुछ किसानों का गेहूं खरीद केंद्रों के बाहर सड़कों पर पड़ा था जिसे भीगने से नहीं बचाया जा सका। उधर किसानों का गेहूं बरसात से भीगने किसान काफी परेशान हैं। केंद्र पर गेंहूं बेचने के लिए आए किसानों ने बताया कि वह कई दिनों से सरकारी गेंहूं खरीद केंद्रों पर अपना गेहूं बेचने के लिए पड़े हुए हैं, लेकिन उनका गेहूं नहीं खरीदा जा रहा। अचानक बारिश से उन्हें काफी नुकसान हो गया है।
मंडी में हजारों कुंतल गेहूं बाहर सड़कों पर लगा है। जो बरसात के पानी से भीग चुका है।इस मामले मेंकोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है बारिश से किसानों के खाली खेतों में जुताई के लिए नमी आने में आसानी होगी। करीब 1 घंटे तक हुई बारिश से बाजार में भी सन्नाटा हो गया। साथ भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलती नजर आई।
(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )