अराजक तत्त्वों ने माहौल खराब करने की थी साजिश,डीएम व एसपी ने ग्राम का किया भ्रमण 

0 13

बहराइच — नानपारा के गुरघुटटा में अराजक तत्त्वों की और से ईदगाह परिसर में प्रतिबन्धित जानवर बांध कर माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी । जिसके बाद जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक सभाराज के साथ शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर…

Related News
1 of 1,456

 

कोतवाली नानपारा अन्तर्गत ग्राम गुरघुट्टा का भ्रमण कर ग्राम प्रधान नफीस खां, रनर प्रधान जमुना प्रसाद व ग्रामवासियों से अपील की कि आप लोग आपसी भाई चारे के साथ मिल जुल कर रहें। यदि कानून व्यवस्था से सम्बन्धित कोई समस्या आए तो तत्काल प्रशासन के संज्ञान में लाएं प्रशासन द्वारा उस पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। 

जिलाधिकारी ने मौके पर ही तहसील प्रशासन नानपारा को निर्देश दिया कि शान्ति व्यवस्था व आसन्न त्यौहारों के दृष्टिगत ग्राम की स्थिति पर सतर्क दृष्टि बनाएं रखें और आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही भी सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने प्रतिबन्धित जानवरों को स्वछन्द विचरण पर पाबन्दी लगाये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ग्राम के पूजा स्थलों का भी भ्रमण कर जायज़ा लिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा सिद्धार्थ यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा विजय प्रताप सिंह, कोतवाल नानपारा विनोद अग्निहोत्री मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...