बंजरग दल के कार्यकर्ताओं ने साध्वी प्राची के साथ की गाली-गलौज
हाथरस– देश में 2019 का चुनाव राममंदिर तथा हिंदुत्व के बजाय विकास के मुद्दे पर लड़े जाने के बीजेपी नेता तथा केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी के बयान पर विश्व हिन्दू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
साध्वी ने कहा है कि पार्टी विवेचना करे आत्मचिंतन करे। उन्होंने कहा है कि गोरखपुर,फूलपुर तथा कैराना के चुनाव विकास के मुद्दे पर ही लड़े गए थे जिनका क्या हश्र हुआ सब ने देखा है। साध्वी प्राची हाथरस शहर में हिंदूवादी नेता शिवम वशिष्ठ की एक दुर्घटना में हुई मौत के लिए शोक जताने उनके घर कैलाश नगर जाटान गली सोमवार की देर शाम पहुंचीं थी और उन्होंने यहां प्रेस को यह प्रतिक्रिया दी।
अलवत्ता साध्वी प्राची का यहां बजरंगदल के कार्यकर्ताओ ने विरोध किया। इस दौरान साध्वी के साथ आये लोगों से उनकी गालीगलौज तथा धक्कामुक्की भी हुई। विरोध के दौरान साध्वी ने गाड़ी में बैठकर शीशे चढ़ा लिए। ये लोग एक स्थानीय हिंदूवादी नेता को संरक्षण देने का आरोप साध्वी पर लगा रहे थे। साध्वी ने इनकी हरकत को मीडिया पॉपुलरटी के लिए की गयी हरकत करारा दिया।
(रिपोर्ट- सूरज मौर्या, हाथरस)