ग्राम्य विकास मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर की विकास कार्यों की समीक्षा

0 14

गोंडा–प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ग्राम्य विकास विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग(एम0ओ0एस0) डा0 महेन्द्र सिंह ने विकास भवन सभागार में ग्राम्य विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा की सभी बीडीओ पन्द्रह जून तक प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण कार्य पूरा करा लें।

प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन अपात्रों ने लाभ ले लिया है सीडीओ उन्हें नोटिस जारी कर धनराशि वापस करने के लिए पन्द्रह दिनों की मोहलत दें दे तथा धनराशि वापस न करने वाले अपात्र लाभार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजा जाय, रिकबरी की जाय और उनके बने हुए आवासों को गिराने की भी कार्यवाही की जाय क्योंकि पात्र और गरीब जनता के हक पर डाका डालने का हक किसी भी व्यक्ति को नहीं है। इसके अलावा जनपद में प्रधानमंत्री सउ़क योजना के तहत बनी सड़कें जिनका अनुरक्षण ठेकेदारों द्वारा नहीं किया गया है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाय तथा फर्म को काली सूची में डालने की कार्यवाही की जाय। 

Related News
1 of 1,456

विकास विभाग की समीक्षा के दौराान प्रधानमंत्री आवास योजना में पीछे रहने वाले खण्ड विकास अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए उन्होेने कहा कि सेवा में बने रहने चाहते हों तो ठीक से काम करें वरना निलम्बन नहंी सीधे बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी आवासों का निर्माण कार्य 15 जून तक हर हाल मंे पूर्ण कराकर उन्हें रिपोर्ट दी जाय। आवासों का निर्माण कार्य निर्धारित तिथि तक पूरा न करा पाने वाले बीडीओ कार्यवाही के लिए तैयार रहें। प्रधानमंत्री आवास योजना व पूर्व में संचालित डा0 राम मनोहर लोहिया आवास योजना के लाभार्थियों की किस्तें तत्काल अवमुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांवों में जाएं, स्थलीय विजिट करें तथा एक एक आवास का निरीक्षण कर मानक अनुरूप निर्माण कार्य कराएं। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों की पात्रता की जांच एक बार पुनः कर लें जिससे एक भी अपात्र लाभ न पा सके। 

विकास विभाग की समीक्षा के बाद मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की भी समीक्षा की तथा सीएमओ से डाक्टरों की तैनाती, उपकरणों की क्रियाशीलता, दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेन्सों की स्थिति आदि की गहन जानकारी ली। 

बैठक में सीडीओ अशोक कुमार, सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्तव, संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मण्डल बी0के0 पाठक, डीडीओ रजत यादव, डीसी मनरेगा हरिश्चन्द्र प्रजापति, डीसी एनआरएलएम दिनेश यादव, डीपीआरओ घनश्याम सागर, एक्सईएन जल निगम मुकीम अहमद सहित सभी खण्ड विकास अधिकारीगण, सुधीर सिंह तथा अन्य अधिकारीण उपस्थित रहे।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...