हरदोई: ग्रामीणों से पैसे वसूलते लेखपाल का वीडियो तेज़ी से वायरल,जांच के आदेश

0 45

हरदोई– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की लाख कोशिश करें लेकिन उसके बाद भी भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।  

यूपी के हरदोई जिले में जमीन के सरकारी पट्टो में ग्रामीणों से अवैध धन उगाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे वीडियो में एक लेखपाल जमीन के पट्टों के लिए  ग्रामीणों से पैसे लेते हुए साफ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर लेखपाल की अवैध वसूली का यह वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने पूरे मामले में जांच के आदेश देकर तीन दिन में कार्रवाई के निर्देश दिए है।  

Related News
1 of 1,456

ग्रामीणों से घिरे आराम से कुर्सी पर बैठकर एक के बाद एक ग्रामीणों से नोट लेकर जेब में रखते हुए नोटों को गिनते यह वीडियो इस समय हरदोई में सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो चार दिन पुराना बताया गया है। तस्वीरों में नजर आने वाला और पैसा लेना वाला व्यक्ति हरदोई की सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले अरवा गजाधरपुर गांव का लेखपाल शिवशर्मा है। ग्रामीणों से घिरा यह लेखपाल गांव में जमीन के पट्टो की पैमाईश और उनको देने के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली करता साफ़ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर तेज़ी से लेखपाल की वसूली का यह वीडियो वायरल होने के बाद मामला प्रसाशनिक अफसरों के संज्ञान में आया है।

जिसके बाद प्रसाशन ने पूरे मामले में तहसीलदार से रिपोर्ट मांगते हुए तीन दिन में कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। दरसल गांव में कुछ ग्रामीणों को सरकारी भूमि के पत्ते अवातन हुए है जिनकी नाप के लिए लेखपाल अपने और कानूनगो के लिए ग्रामीणों से अवैध वसूली कर रहा है। 

(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...