उन्नावः आंदोलनरत 14 नामजद किसानों समेत 100 लोगों पर मुकदमा दर्ज

0 15

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बुधवार को अवैध भूमि अधिग्रहण के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों के खिलाफ यूपीएसआईडीसी ने मुकदमा दर्ज कराया है.

Related News
1 of 1,456

बता दें कि गंगाघाट थाने में दर्ज मुकदमें में 14 किसानों को नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया गया है. बताया जाता है किसानों द्वारा जमीन छीनने का विरोध करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक अवैध भूमि अधिग्रहण के खिलाफ पिछले 10 महीने से सैकड़ों किसान गंगाघाट क्षेत्र के शंकरपुर गांव में ट्रांसगंगा सिटी के साइड ऑफिस पर प्रदर्शन कर रहे थे. किसानों का कहना है कि उनकी जमीन का अवैध रूप से अधिग्रहित किया गया.मामले में बुधवार देर रात साइड ऑफिस के अवर अभियंता ने किसानों के खिलाफ गंगाघाट कोतवाली में तहरीर दी, जिसमें सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है. तहरीर में 14 किसानों को नामजद और 100 से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...