कैराना उपचुनावः हार के बाद बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह ने तबस्सुम हसन को दी बधाई

0 17

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा और बिजनौर के नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशियों ने बीजेपी को करारी शिकस्त दी है. कैराना में गठबंधन प्रत्याशी आरएलडी की तबस्सुम हसन ने बीजेपी की मृगांका सिंह को हराया.

Related News
1 of 614

वहीं नूरपुर विधानसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी सपा के नईमुल हसन ने बीजेपी के अवनि सिंह को 6271 वोटों से हराया है.जहां नईमुल हसन को 94476 वोट मिले. वहीं बीजेपी की अवनि सिंह 88205 वोट प्राप्त हुए. कैराना में 21वें राउंड की गिनती पूरी: आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम हसन को मिले 4 लाख 21 हजार 145 वोट. बीजेपी प्रत्याशी मृगांका को मिले 3 लाख 71 हजार 691 वोट. आरएलडी प्रत्याशी 49454 मतों से आगे.

वहीं कैराना में हार के बाद बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह ने गठबंधन प्रत्याशी को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने उपचुनाव में हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की. लेकिन कुछ हजार वोटों से हम हार गए. कार्यकर्ताओं की मेहनत के बाद भी हार की वजह से मुझे अपराधबोध महसूस हो रहा है. उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी की ताकत देखने को मिली है. हमें भविष्य में इस चुनौती से निपटने के लिए नई रणनीति बनानी होगी.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने गत सोमवार को हुए उपचुनाव में मतदान के दौरान वी.वी. पैट मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतों को देखते हुए कैराना लोकसभा सीट के 73 मतदान केन्द्रों पर पुन: मतदान का फैसला किया था. कैराना में पुनर्मतदान के लिए आयोग की तरफ से 500 अतिरिक्त वी.वी. पैट मशीनें उपलब्ध कराई गईं, साथ ही इनमें किसी भी तरह की संभावित गड़बड़ी को यथाशीघ्र दुरुस्त करने के लिए आयोग द्वारा 20 अतिरिक्त इंजीनियर भी तैनात किए गए थे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...