कैराना उपचुवावः 73 बूथों पर आज फिर से हो रहा मतदान

0 15

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान के दौरान तक़रीबन 200 से ज्यादा वीवीपैट मशीनों में खराबी आई थी. इस मामले में चुनाव आयोग ने कैराना की 73 बूथों पर दोबारा मतदान करवाने का फैसला किया है. चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान बुधवार यानी 30 मई को ही कराए जाएंगे.उपचुनाव के नतीजे 31 मई को आएंगे.

दरअसल कैराना लोकसभा सीट के लिए सहारनपुर के 68 और शामली के 5 बूथों पर बुधवार सुबह 7 बजे पुनर्मतदान शुरू हुआ. भीषण गर्मी को देखते हुए लोग सुबह-सुबह मतदान करने के लिए घरों से निकल आए. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है.वहीं सहारनपुर के नकुड़ और गंगोह विधानसभा में सुबह 10 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया जबकि शामली में 15 फीसदी हुआ. मतदान को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

Related News
1 of 296

बता दें कि सभी दलों द्वारा फिर से मतदान की मांग के बाद राज्य चुनाव आयोग ने शामली जिले के डीएम से आख्या तलब की थी. शामली के जिलाधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग को उन बूथों पर फिर से मतदान कराए जाने की अनुशंसा की है, जिन बूथों पर वीवीपैट में खराबी की वजह से 2 घंटे से अधिक मतदान बाधित रहा. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संस्तुति को केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दिया था. जिस पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने फैसला लेते हुए 73 बूथों पर बुधवार को पुनर्मतदान कराने का आदेश दे दिया.

वहीं सहारनपुर के डीएम पीके पांडेय ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग से सहारनपुर-कैराना उपचुनाव में पुन: मतदान कराने का आदेश मिल गया है. इस रि-पोल में सहारनपुर के 68 बूथों पर बुधवार को फिर से मतदान होगा. इसमें नकुड़ विधानसभा के 23 बूथ और गंगोह विधानसभा के 45 बूथ शामिल हैं.

गौरतलब है कि कैराना और नूरपुर में मतदान के शुरू होते ही एक के बाद एक कई ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान सुचारू रूप से नहीं हो पाने की शिकायतें मिलने लगीं. इसके विपक्ष ने बीजेपी पर लोगों के मताधिकार का प्रयोग नहीं करने देने का आरोप लगाते हुए इसे बड़ी साजिश करार दिया. हालांकि केंद्रीय चुनाव आयोग का कहना है कि ईवीएम में गड़बड़ी नहीं थी. वीवीपैट में खराबी की शिकायत मिली है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...