CM योगी ने मेधावियों को किया सम्मानित,कहा शॉर्टकट अपनाने वाले नहीं होते सफल

0 22

लखनऊ — उत्तर प्रदेश के मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को मंगलवार को आशियाना स्थित राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के भीमराव अंबेडकर सभागार सम्मानित किया।

इस दौरान सीएम योगी ने 146 मेधावी विद्यार्थियों को एक-एक लाख रुपए का चेक, एक टैबलेट, मेडल और प्रशस्ति-पत्र दिया गया। वहीं जिले स्तर पर कुल 1563 मेधावी छात्रों को 21 हजार रुपए, एक टैबलेट और मेडल दिया गया।वहीं सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि तनाव में किसी भी बड़े लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता।

Related News
1 of 1,456

परीक्षा से भागने वाले कभी सफल नहीं होते। बता दें कि, कार्यकम की अध्यक्षता डॉ. दिनेश शर्मा, उप मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री द्वारा की गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, सांसद, चन्दौली तथा संदीप सिंह, राज्य मंत्री माध्यमिक शिक्षा रहे।  

सीएम ने कहा…

मेधावी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘आज के इस समारोह में उपस्थित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की मेरिट में स्थान बनाने वाले प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देता हूं।’उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा की मेरिट में बालिकाओं की संख्या दोगुनी है। बालिकाओं को उचित अवसर दे दिया जाए तो वह हर क्षेत्र में बेहतरीन स्थान प्राप्त करके समाज व राष्ट्र को एक नई दिशा दे सकती हैं। 

जिन बालक-बालिकाओं ने मेरिट में स्थान बनाया है, उन सबको हृदय से बधाई देता हूं और शुभकामनाएं देता हूं।जीवन में सफलता का एकमात्र मंत्र परिश्रम है। परिश्रम से भागकर हम किसी तनाव से ग्रसित हों तो यह कमजोरी है। जब भी व्यक्ति परिश्रम की बजाय शॉर्टकट अपनाता है, वह सफलता नहीं हासिल कर पाता।तनाव में रहकर ऊंचे लक्ष्य को प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...