Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती पर PM मोदी समेत नेताओं ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

430

Hanuman Jayanti 2025: भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त संकटमोचन हनुमान जी की जयंती आज देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। हनुमान मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर जगह-जगह शोभायात्रा निकाली जाएंगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। वहीं जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, “हनुमान जयंती पर देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं। संकटमोचन की कृपा से आप सभी का जीवन हमेशा स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहे, यही कामना है।”

पीएम मोदी ने पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे लेटे हुए हनुमान जी की आरती कर रहे हैं। पीएम मोदी की भगवान हनुमान में विशेष आस्था है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में पीएम मोदी ने गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई तो वे प्रयागराज में लेटे हुए हनुमान मंदिर में दर्शन करने भी पहुंचे।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सभी देशवासियों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं। संकट मोचन भगवान बजरंगबली सभी के संकट दूर करें और बल, बुद्धि, विवेक और दीर्घायु प्रदान करें। जय श्री राम।”

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भी देशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “मैं सभी देशवासियों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। भगवान हनुमान जी की कृपा से आपके जीवन की सभी बाधाएं दूर हों और आपको सफलता, यश और सुख की प्राप्ति हो। जय श्री राम।”

Related News
1 of 66

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “आप सभी को श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर अनंत शुभकामनाएं। वीरता, भक्ति और सेवा के प्रतीक पवनपुत्र हनुमान जी आप सभी को साहस, स्वास्थ्य और शक्ति प्रदान करें। जय बजरंग बली।”

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।



ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments