सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने महंगाई भत्ते में की बढ़ोतरी
DA Hike in UP: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में दो फीसदी की बढ़ोतरी की है। अब राज्य कर्मचारियों को एक जनवरी 2025 से मूल वेतन का 55 फीसदी महंगाई भत्ते के रूप में दिया जाएगा, जो अभी तक 53 फीसदी था। ऐसे में तीन महीने का एरियर कर्मचारियों को दिया जाएगा।
DA Hike in UP: 16 लाख राज्य कर्मचारियों को होगा फायदा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस फैसले से करीब 16 लाख राज्य कर्मचारियों को फायदा होगा। जिसमें नियमित कर्मचारी, प्रभारी कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारी, नगरीय स्थानीय निकायों के पूर्णकालिक कर्मचारी और यूजीसी वेतनमान के तहत काम करने वाले कर्मचारी शामिल हैं। राज्य कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोत्तरी के साथ ही सरकार पर प्रतिमाह 107 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आएगा।
केंद्र सरकार की घोषणा के बाद हुई बढ़ोत्तरी
बता दें कि राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का यह फैसला हाल ही में केंद्र सरकार के इसी तरह के फैसले के बाद लिया है। केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन पा रहे कर्मचारियों के लिए एक जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता 55 फीसदी करने की घोषणा की थी। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की दरों को अपनाते हुए इसे उसी तिथि से लागू कर दिया।
अप्रैल के वेतन के साथ होगा एरियर का भुगतान
बताया गया कि महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई दर का भुगतान अप्रैल 2025 के वेतन के साथ यानी मई में किया जाएगा। इससे सरकार पर मई में करीब 300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आएगा। इसमें से 107 करोड़ रुपये नियमित वेतन के साथ डीए भुगतान पर, 193 करोड़ रुपये एरियर के भुगतान पर और 129 करोड़ रुपये ओपीएस के तहत आने वाले कर्मियों के जीपीएफ में जमा किए जाएंगे। इससे पहले 28 मार्च को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सातवें वित्त आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी। सरकार के इस फैसले से महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)