देश के सबसे बड़े दुश्मन आतंकी राणा की अब खैर नहीं, देना होगा हर जुर्म का हिसाब

172

Tahawwur Rana: देश के सबसे बड़े दुश्मन तहव्वुर राणा को बुधवार को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण रोकने की याचिका खारिज कर दी थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मुंबई 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाएगी।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उसे दिल्ली लाया जाएगा या मुंबई। सूत्रों की माने तो उसके मुंबई पहुंचने की संभावना है, जहां 26/11 की साजिश को अंजाम दिया गया था। यह भी बताया जा रहा कि वह शुरुआती कुछ हफ्ते NIA की हिरासत में बिताएगा।

Tahawwur Rana: 26/11 हमले में गई थी 157 लोगों की जान

बता दें कि आतंकी राणा 26/11 2008 के मुंबई हमले में वांछित था, जिसमें 157 लोग मारे गए थे। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने भारत प्रत्यर्पण रोकने की उसकी याचिका खारिज कर दी थी। यह याचिका मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स के समक्ष प्रस्तुत की गई थी।

इससे पहले, राणा 13 फरवरी को दायर अपनी याचिका के गुण-दोष पर मुकदमे (सभी अपीलों के समाप्त होने सहित) तक अपने प्रत्यर्पण और भारत के सामने आत्मसमर्पण पर रोक लगाने की मांग कर रहा था। उसने तर्क दिया कि भारत में उसका प्रत्यर्पण अमेरिकी कानून और यातना के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन का उल्लंघन है, क्योंकि उसे भारत में यातना का खतरा है। हालांकि, अदालत ने इन दलीलों को स्वीकार नहीं किया।

Related News
1 of 1,086

ट्रंप सरकार ने प्रत्यर्पण को दी थी मंजूरी

भारत ने 7 मार्च को कहा था कि वह राणा के प्रत्यर्पण के लिए आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने वाशिंगटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी।



ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments