LPG Price Hike: आम आदमी पर महंगाई की एक और मार, LPG गैस सिलेंडर हुआ महंगा

129

LPG Price Hike: आम आदमी को महंगाई का जोरदार झटका लगा है। सोमवार 07 अप्रैल को केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस और उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले LPG सिलेंडर की कीमते बढ़ा दी हैं। नई कीमतें आज देर रात से लागू हो जाएंगी। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को यह घोषणा की।

गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ौतरी

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि LPG गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। घरेलू गैस सिलेंडर और उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैल सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। उज्ज्वला योजना लाभार्थियों के गैस सिलेंडर की कीमत 500 से बढ़कर अब 550 रुपए हो गई है। जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो गई है। नई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी।

पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा

Related News
1 of 1,089

इससे पहले सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “एलपीजी की कीमत प्रति सिलेंडर 50 रुपये बढ़ेगी। 500 से यह 550 (पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए) हो जाएगी और अन्य के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे समीक्षा करेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “हम हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करते हैं। इसलिए, आपने जो उत्पाद शुल्क में वृद्धि देखी है, उसका बोझ पेट्रोल और डीजल पर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। उस उत्पाद शुल्क वृद्धि का उद्देश्य तेल विपणन कंपनियों को 43,000 करोड़ रुपये की भरपाई करना है, जो उन्हें गैस के हिस्से पर नुकसान के रूप में हुआ है।



ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments