UP IPS Transfer : यूपी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 16 IPS इधर से उधर

104

UP IPS Transfer : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक फिर बड़े पैमाने पुलिस महकमे में फेरबदल किया है। बुधवार को और 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इससे पहले 32 आईपीएस का ट्रांसफर हुआ था। तबादले के क्रम में IPS अंजली विश्वकर्मा को सहायक पुलिस उपायुक्‍त पुलिस कमिश्‍नरेट कानपुर नगर से अत‍िरिक्‍त पुलिस उपायुक्‍त पुलिस कमिश्‍नरेट कानपुर नगर में नवीन तैनाती दी गई है।

इन IPS अधिकारी का हुआ ट्रांसफर

इसके अलावा कुंवर आकाश सिंह को प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुरादाबाद से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुरादाबाद, IPS शैव्या गोयल को सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, आदित्य को सहायक पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट आगरा से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट आगरा।

अनंत चंद्रशेखर को सहायक पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली बनाया गया है। अमृत जैन को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलीगढ़, किरन यादव द्वितीय को सहायक पुलिस उपायुक्‍त पुलिस कमिश्‍नरेट लखनऊ से अतिरिक्‍त पुलिस उपायुक्‍त पुलिस कमिश्‍नरेट लखनऊ, रल्लापल्ली वसंध कुमार को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लखनऊ,अंशिका वर्मा को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।

Related News
1 of 1,059

पुष्‍कर वर्मा को ADCP प्रयागराज बनाया गया

इसके अलावा आईपीएस व्योम बिंदल को अपर पुलिस अधीक्षक सहारनपुर और भंवरे दीक्षा अरुण को एएसपी ग्रामीण शाहजहांपुर में नवीन तैनाती दी है। वहीं अमरेंद्र सिंह को एडीसीपी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट, शुभम अग्रवाल को अपर पुलिस अधीक्षक भदोही, डा. अमोल मुरकुट को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, पुष्‍कर वर्मा को एडीसीपी पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज बनाया गया है। अरुण कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी बनाया गया।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments