कानपुर में हजारों लोगों से छिनेगा आशियाना, बाहरी जिलों से बुलाई गई फोर्स

0 18

कानपुर– हाईकोर्ट ने शहर के एलनगंज इलाके में स्थित टेफ्को कालोनी को खाली कराने के निर्देश दिये है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। जिसके मद्देनजर प्रशासन अराजक तत्वों की पहचान के लिए कालोनी परिसर में कैमरे लगवाएगा। वहीं बवालियों से निपटने के लिए कई जिलों से फोर्स भी बुलाई जा रही है।

अचानक किसी भी दिन प्रशासन की टीमें कालोनी खाली करवा सकती है। वहीं इस दौरान ड्रोन कैमरे से पूरी कार्रवाई पर नजर रखी जाएगी। हाईकोर्ट ने टेफ्को कालोनी खाली कराने का आदेश दे रखा है। कालोनी के 49 ब्लाकों में 640 आवास हैं। इनमें करीब साढ़े तीन हजार लोग रहते हैं। भारी विरोध की आशंका के कारण पिछले कई दिनों से टेफ्को कालोनी खाली कराने के नाम पर खानापूरी की जा रही है।

Related News
1 of 1,456

अभी तक जिला प्रशासन करीब सौ दुकानें ही खाली करा चुका है। जिला प्रशासन ने कालोनी में रहने वाले लोगों को कांशीराम योजना के तहत मकान देने को कहा लेकिन लोगों ने इनकार कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट वैभव मिश्र ने बताया कि कालोनी के सभी निकास द्वार और संवेदनशील स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं। इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं।

कालोनी खाली कराते वक्त किसी ने कोई उपद्रव किया तो वह इन कैमरों से चिह्नित कर लिए जाएंगे। कालोनी में आने वाले बाहरी लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है। कुछ लोग कालोनी के लोगों को भड़का रहे हैं। उनपर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। हाईकोर्ट के आदेश की जानकारी देते हुए कालोनी में रहने वाले लोगों को पहले ही नोटिस दिए जा चुके हैं। जिला प्रशासन को हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराना है। इसलिए बाहरी जिलों से फोर्स बुलाया जा रहा है। पीएसी भी तैनात रहेगी।

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज

कानपुर में एलनगंज कालोनी है। आर्य नगर के निकट। यहां, 120 वर्ष से भी अधिक समय से लोग रह रहे हैं। अंग्रेजों के समय यह बनी थी, जिसमे 999 क्वाटर बने हुए हैं। करीब 15000 लोग रह रहे हैं। सभी के घरों में नोटिस चस्पा कर दिया गया है। गुरुवार को सुबह 10 बजे से इनके मकान खाली कराये जाएंगे। ऐसे ही कानपुर में विजय नगर, ग्वालटोली काफी कालोनियां भी खाली कराने के लिये नोटिस चस्पा की गई है। करीब 10 लाख लोग प्रभावित होंगे। पूरे प्रदेश में अराजकता फ़ैल जायेगी। विपक्षी सभी मौके की ताक में हैं। अभी तक कैसे liu की रिपोर्ट नहीं पहुंची, ये बड़ा सवाल है। पूरे कानपूर में उबाल है। कुछ करियेगा वरना हालात बेकाबू हो सकते हैं। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...