Jammu and Kashmir: पुंछ जिले में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन
Jammu- Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि जिले के मेंढर इलाके के बलनोई इलाके में सेना का एक वाहन रास्ता भटक कर खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में कई जवान घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया और घायल जवानों को अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू की।
Jammu and Kashmir: 350 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन
बताया जा रहा है कि इस वाहन में 8 जवान सवार थे, जो घायल हो गए हैं। नीलम मुख्यालय से बलनोई घोरा पोस्ट जा रहा 11 एमएलआई का सैन्य वाहन घोरा पोस्ट पर पहुंचते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन करीब 300-350 फीट गहरी खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही 11 एमएलआई की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
राजौरी में हुई थी एक जवान की मौत
पिछले महीने हुए ऐसे ही हादसे में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक जवान की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था। यह दुर्घटना 4 नवंबर को कालाकोट के बडोग गांव के पास हुई थी, जिसमें नायक बद्री लाल और सिपाही जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था। हालांकि, लाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 2 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक कार पहाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें एक महिला और उसके 10 महीने के बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)