Champions Trophy 2025 का शेड्यूल आया सामने, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

126

Champions Trophy 2025: ICC ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कार्यक्रम ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को कराची से होगा और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे और प्रतियोगिता पाकिस्तान और दुबई में खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट के लिए भारत के मैचों को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किए जाएंगे।

Champions Trophy 2025: फाइनल के लिए होगा रिजर्व डे

पाकिस्तान में मैच रावलपिंडी, लाहौर और कराची में तीन स्थानों पर खेले जाएंगे। पाकिस्तान के प्रत्येक स्थान पर तीन ग्रुप गेम होंगे, जिसमें लाहौर दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी भी करेगा। जबकि भारत से जुड़े तीन ग्रुप मैचों के साथ पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा। फाइनल 9 मार्च को लाहौर में होगा। लेकिन अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है, तो उस स्थिति में यह दुबई में खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए रिजर्व डे होंगे।

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज

पाकिस्तान 19 फरवरी को कराची में ग्रुप ए टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। दुबई लेग की शुरुआत अगले दिन भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से होगी। ग्रुप बी की शुरुआत 21 फरवरी को होगी, जब अफगानिस्तान कराची में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। शनिवार (22 फरवरी) को लाहौर में प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होगा और अगले दिन (23 फरवरी) बहुप्रतीक्षित पाकिस्तान-भारत मैच होगा। यह मैच दुबई में खेला जाएगा।

Related News
1 of 325

चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली आठ टीमें ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 अंक तालिका में शीर्ष आठ टीमें हैं। टूर्नामेंट के ग्रुप ए में मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी धारक और मेजबान पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में क्रिकेट विश्व कप 2023 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

Champions Trophy 2025 का पूरा शेड्यूल

19 फरवरी: पाकिस्तान VS न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान
20 फरवरी: बांग्लादेश VS भारत, दुबई
21 फरवरी: अफगानिस्तान VS दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया VS इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
23 फरवरी: पाकिस्तान VS भारत, दुबई
24 फरवरी: बांग्लादेश VS न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, पाकिस्तान
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया VS दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, पाकिस्तान
26 फरवरी: अफगानिस्तान VS इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
27 फरवरी: पाकिस्तान VS बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान
28 फरवरी: अफगानिस्तान VS ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान
1 मार्च: दक्षिण अफ्रीका VS इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान
2 मार्च: न्यूजीलैंड VS भारत, दुबई
4 मार्च: सेमीफाइनल 1, दुबई
5 मार्च: सेमीफाइनल 2, लाहौर, पाकिस्तान
9 मार्च: फाइनल, लाहौर (जब तक भारत क्वालीफाई नहीं करता, यह दुबई में खेला जाएगा)
मार्च 10: रिजर्व दिन


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...