खुशखबरी ! पुलिसकर्मियों को मिलेगा एक महीने का अतिरिक्त वेतन, कई भत्ते भी बढ़े

125

Odisha Police Salary Allowance: पुलिसकर्मियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य के पुलिस विभाग में कार्यरत सभी हवलदारों, कांस्टेबलों और सिपाहियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा की है। सीएम ने यह ऐलान हवलदार, कांस्टेबल और सिपाही महासंघ के 45वें वार्षिक सम्मेलन में की।

Odisha Police: एक महीने का मिलेगा वेतन

बता दें कि उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घोषणा की कि उड़ीसा पुलिस विभाग में कार्यरत सभी हवलदारों, कांस्टेबलों और सिपाहियों को एक महीने के अतिरिक्त वेतन के साथ संशोधित पारिश्रमिक मिलेगा। इस दौरान उन्होंने यह भी घोषणा की कि मोटरसाइकिल भत्ता तीन सौ रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महासंघ द्वारा मांगे गए वर्दी भत्ते (जूते सहित) को पांच हजार रुपये से बढ़ाकर दस हजार रुपये किया जाएगा।

महासंघ का बनेगा नया कार्यालय

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन चरण माझी ने कहा कि भुवनेश्वर में ओडिशा हवलदार-कांस्टेबल और सिपाही महासंघ का नया कार्यालय बनाया जाएगा। साथ ही सीएम यह भी कहा कि हवलदार-कांस्टेबल और सिपाही को 10 हजार रुपये कपड़ा भत्ता मिलेगा। इसके अलावा ये भी कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती को लेकर भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Related News
1 of 46

ओडिशा पुलिस की रीढ़

Odisha Police Salary Allowance- कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने हवलदार-कांस्टेबल और सिपाही को ओडिशा पुलिस की रीढ़ बताया। उन्होंने इन कर्मचारियों के काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे भीषण ठंड, बारिश और गर्मी में काम करते हैं। जमीनी स्तर पर कानून व्यवस्था इन्हीं कर्मियों के द्वारा कायम रखी जाती है। सीएम माझी ने कहा कि ‘सेवा और सुरक्षा’ ओडिशा पुलिस का मूल मंत्र है। उन्होंने पुलिस से पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ काम करने की अपील की।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...