One Nation-One Election विधेयक लोकसभा में पेश , विपक्ष ने किया विरोध

143

One Nation One Election Bill: संविधान (129वां संशोधन) विधेयक 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून (विधेयक) विधेयक 2024 को सदस्यों द्वारा मतदान के बाद लोकसभा में औपचारिक रूप से पेश किया गया। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने इस बील को पेश किया। विधेयक में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ या लोकसभा और राज्य विधानसभाओं दोनों के लिए एक साथ चुनाव कराने का प्रस्ताव है। विधेयक को विस्तृत चर्चा के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा जाएगा। हालांकि विपक्ष इस विधेयक का विरोध कर रहा है।

One Nation One Election Bill: 269 सदस्यों ने पक्ष में किया वोट

लोकसभा अध्यक्ष ने आज यानी मंगलवार 17 दिसंबर को सदन में विधेयक पेश करने पर हुए मतदान के नतीजे की घोषणा की। मतदान में 269 सदस्यों ने पक्ष में (हां) और 196 ने विरोध में (नहीं) मतदान किया। इसके बाद कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 को औपचारिक रूप से पेश किया। लोकसभा में बोलते हुए अमित शाह ने कहा, ‘One Nation One Election विधेयक को मंजूरी के लिए कैबिनेट में लाया गया था, तो पीएम मोदी ने कहा था कि इसे विस्तृत चर्चा के लिए जेपीसी के पास भेजा जाना चाहिए। अगर कानून मंत्री इस विधेयक को जेपीसी के पास भेजने के लिए तैयार हो जाएं तो इसे पेश करने पर चर्चा पूरी हो सकती है।

One Nation One Election Bill: कांग्रेस ने उठाए सवाल

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक के आलोचकों ने इस अंतर पर सवाल उठाए। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने ई-वोटिंग सिस्टम के स्क्रीनशॉट के साथ एक्स पर कहा, “कुल 461 वोटों में से दो तिहाई बहुमत (यानी 307) की जरूरत थी… लेकिन सरकार को सिर्फ (269) वोट मिले जबकि विपक्ष को 198 वोट मिले। ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रस्ताव दो तिहाई समर्थन हासिल करने में विफल रहा।” इससे पता चलता है कि सरकार के पास इस चरण में भी विधेयकों को पारित करने के लिए समर्थन की कमी है।

Related News
1 of 660

One Nation One Election Bill: JPS को भेजा गया विधेयक

फिलहाल, विधेयक को संयुक्त समिति ( JPS) को भेजा जाएगा, जिसका गठन प्रत्येक पार्टी की लोकसभा संख्या के आधार पर किया जाएगा। इसका मतलब यह होगा कि भाजपा के पास सबसे ज्यादा सदस्य होंगे और वह समिति का नेतृत्व करेगी।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...