Sambhal: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर चलेगा बुलडोजर ! भेजा गया नोटिस
Sambhal: यूपी के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क (Zia Ur Rehman Barq) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उन्हें अवैध निर्माण के लिए ‘उत्तर प्रदेश भवन निर्माण विनियमन’ के तहत नोटिस दिया गया है। जिसके बाद सपा सांसद के अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई (Bulldozer action) और भारी जुर्माने की तलवार लटक रही है। उन्हें नक्शा पास कराए बिना निर्माण कराने के लिए नोटिस दिया गया है।
Sambhal: प्रशासन ने जियाउर्रहमान को भेजा नोटिस
प्रशासन ने उन्हें ‘भवन निर्माण विनियमन 1958’ के तहत नोटिस भेजा है और पूरे मामले पर जवाब मांगा है। पूरे मामले को लेकर एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा, “जियाउर्रहमान बर्क को उत्तर प्रदेश भवन निर्माण विनियमन के तहत नोटिस दिया गया है। इसकी धारा 10 में प्रावधान है कि विनियमित क्षेत्र में जो भी भवन बनेगा, वह न्यायालय से नक्शा पास कराने के बाद ही बनेगा, उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसी क्रम में उन्हें नोटिस भेजा गया है।”
सपा नेता पर लगेगा 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना
उन्होंने आगे कहा, “अगर वे इस नोटिस का जवाब नहीं देते हैं, तो इमारत को ध्वस्त भी किया जा सकता है। इसमें 10,000 रुपये तक के जुर्माने का भी प्रावधान है। वहीं, अगर इसके बावजूद अवैध निर्माण जारी रहता है, तो 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना देना होगा।” सपा सांसद रहमान बर्क (Zia Ur Rehman Barq) का यह निर्माणाधीन मकान नखासा थाने के दीपा सराय इलाके में आता है। उनके मकान का निर्माण कार्य पिछले दो साल से चल रहा है।
Sambhal: मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की थी हिंसा
बता दें कि हाल ही में संभल के शाही जामा मस्जिद सर्वे (Shahi Jama Masjid survey) के दौरान भड़की हिंसा में भी रहमान बर्क का नाम सामने आया था। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सोमवार को सपा सांसद के नजदीकी घरों पर छापेमारी की थी। पुलिस ने 13 घरों की तलाशी ली। इस दौरान तीन घरों से पिस्टल समेत संदिग्ध सामान बरामद हुआ था।
ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)