वाह रे यूपी पुलिस ! यहां फरियादियों को ही भेज दिया जाता है जेल…

0 13

फर्रुखाबाद— उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओ सुरक्षा के लेकर आये दिन बात करती है। लेकिन फर्रुखाबाद जनपद में पुलिस सरकार की छवि मिटटी में मिलाने पर उतारू है।

पीड़ित युवती को तो जिले की कोतवाली सदर पुलिस न्याय तो नहीं दिला पायी उल्टा बलात्कार से पीड़ित युवती को जेल भेज दिया। अपनी मांगो को लेकर जल सत्यागृह कर रहे फौजी का पुलिस ने आखिर 24 घंटे के बाद शांतिभंग में चालान कर दिया। 

दरअसल मामला फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र है जहां पर युवती को युवक ने शादी का झासा देकर कई महीनो तक गुमराह किया और अपने प्रेम जाल में फसाए रखा युवती भी युवक से शादी के नाम पर लगातार बात करती रही। पीड़िता ने बताया कि इस बीच रजत वर्मा उसका कई बार शारीरिक शोषण भी किया।यहीं नहीं यह बात उसके परिजनों को भी पता थी। युवक युवती से लगातार शादी की बात कहकर आये दिन बहलाता फुसलाता रहेता था। लेकिन पीड़िता के होश तो तब उड़ गए जब उसे पता चला की रजत पहले से ही शादी शुदा है।

Related News
1 of 1,456

युवक की असलियत पता चलते ही युवती ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। लेकिन रसूक दार युवक ने कोतवाल संजीब राठौर से मामले को दबा दिया। पीड़ित युवती ने कई बार जिले के एसपी समेत अधिकारियो से शिकायत भी की लेकिन इसकी कही कोई फ़रियाद नहीं सुनी गयी। थक हार कर पीडिता ने कोतवाली सदर के सामने ही अपने ऊपर मिटटी का तेल डाल कर आत्महत्या का प्रयास किया। लेकिन कोतवाली में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसको बचा लिया घटना के बाद युवती को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लोहिया भेज दिया।

जहां पीडिता का इलाज हुआ ख़ास बात यह रही कि पीडिता के साथ हुई घिनौनी वारदात पर तो पुलिस ने कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की लेकिन इतना जरूर हुआ पीडिता को ही उलटा जेल भेज दिया है। पुलिस युवती पर कोतवाली परिसर के बाहर आत्महत्या के प्रयास का मुकदमा लिख कर पीडिता को न्याय के बदले जेल सलाखों के पंहुचा दिया है।वहीं अपनी मांगो को लेकर जल सत्यागृह कर रहे फौजी का पुलिस ने आखिर 24 घंटे के बाद शांतिभंग में चालान कर दिया। लेकिन फौजी का कहना है की वह अभी यदि मांगे पूरी नही हुई तो जेल में भी सत्यागृह करेगा। 

आपको बताते चले की परेशानी और समस्या समाधान के सारे रास्ते बंद हो जाने पर फौजी दयाराम कश्यप  ने पांचाल घाट पर माँ गंगा के आँचल में खड़े होकर जल सत्याग्रह शुरू कर दिया था ।लेकिन प्रशासन को आंदोलन का यह तरीका बर्दाश्त नहीं हुआ। देर रात फौजी को गोताखोरों की मदद से जबरन निकालकर पुलिस हिरासत में कोतवाली भेज दिया गया शहर पुलिस ने 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया था। वही पूरे मामले पर एसपी म्रगेन्द्र सिंह ने बड़ी सफाई से बताया युवती केरोसिन डाल कर कोतवाली पहुंची और और पीडिता के  खिलाफ कार्यवाही कर दी गई है।

(रिपोेर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...