मंत्री नंद गोपाल नंदी के काफिले की गाड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, 4 जख्मी
Nand Gopal Nandi : प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के सुरक्षा काफिले में शामिल एक वाहन रविवार रात गोरखपुर से लौटते समय ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया। संतकबीर नगर और बस्ती जिले की सीमा के पास हुए हादसे में सीआईएसएफ के दो जवान घायल हो गए। सूचना मिलने पर संतकबीर नगर और बस्ती पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों जवानों को बस्ती जिले के श्रीकृष्ण मिशन अस्पताल ले जाया गया।
Nand Gopal Nandi : 3 जवान घायल
घायल सुरक्षाकर्मी जयप्रकाश और फूल सिंह के सिर और पैर में चोटें आईं हैं। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया। मंत्री के काफिले के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, कोतवाल समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मंत्री नंद गोपाल नंदी भी अस्पताल पहुंचे और घायल सुरक्षाकर्मियों का हालचाल जानने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
गोरखपुर से लखनऊ लौट रहे थे Nand Gopal Nandi
बताया जा रहा है कि वह गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद रविवार रात लखनऊ लौट रहे थे। इस बीच संतकबीर नगर जिले के कांटे चौकी क्षेत्र में उनके सुरक्षा काफिले में शामिल एक वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया। वाहन का एयरबैग खुल जाने से उसमें सवार अन्य सुरक्षाकर्मी बच गए। हालांकि, दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। बस्ती में इलाज के बाद उन्हें लखनऊ भेज दिया गया।
ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)