पूर्व सीएम केजरीवाल पर फ‍िर हमला, पदयात्रा के दौरान युवक ने फेंका पानी

6

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर हमला हुआ है। शनिवार को ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने उन पर लिक्विड फेंक दिया। हालांकि, मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।

आज ने भाजपा लगाया गंभीर आरोप

इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला भाजपा के लोगों ने किया है। पार्टी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया। घटना के बाद केजरीवाल के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने राजनीतिक माहौल में हलचल मचा दी है।

वहीं दिल्ली के मंत्री और वरिष्ठ आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भगवा पार्टी को चेतावनी दी है कि अगर केजरीवाल को कुछ हुआ तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे। कथित हमलावर की तस्वीर साझा करते हुए भारद्वाज ने दावा किया कि हमलावर सीधे भाजपा से जुड़ा हुआ है।

Related News
1 of 676

Arvind Kejriwal: सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। कुछ विशेषज्ञों का मानना ​​है कि इस तरह की घटनाएं सुरक्षा चूक का नतीजा हो सकती हैं। हालांकि, मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस हमले के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी जहां बीजेपी पर आरोप लगा रही है, वहीं बीजेपी ने अभी तक इस हमले को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।

ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...