UP Weather : कोहरे के आगोश में उत्तर प्रदेश, पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंड

1

UP Weather: इन दिनों उत्तर प्रदेश में पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण तापमान में गिरावट देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश ठंड और कोहरे की चपेट में आ गया है। जिसकी वजह से प्रदेश का तापमान लगातार गिर रहा है। आने वाले दिनों में यूपी में ठंड और बढ़ने वाली है।

UP Weather : 11 डिग्री के करीब पहुंचा पारा

कई जिलों का तापमान 11 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। वहीं कई जिलों का अधिकतम तापमान भी 30 डिग्री से नीचे आ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2-3 दिनों में यूपी के मध्य और पूर्वी हिस्से में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरावट के आसार हैं। आज यूपी के 25 से ज्यादा जिलों में सुबह और देर रात घना कोहरा देखने को मिल सकता है।

UP Weather Update: इन जिलों में छाया रहेगा कोहरा

Related News
1 of 847

मौसम विभाग के मुताबिक आज यूपी में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को गोरखपुर, गाज़ीपुर, कुशीनगर, महराजगंज, अयोध्या, संत कबीर नगर,बहराइच, लखीमपुर खीरी, अम्बेडकर नगर, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, मुरादाबाद, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, रामपुर, बरेली, आज़मगढ़, मऊ, देवरिया, बस्ती और बलिया में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ कोहरा भी साफ हो जाएगा।

21 से 25 नवंबर तक यूपी में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। इस दौरान मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक तापमान प्रयागराज में 32 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, गाजीपुर और मुजफ्फरनगर का न्यूनतम तापमान गिरकर 11।5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...