हरियाणा से तस्करी कर कार द्वारा लाई जा रही अंग्रेजी शराब सहित दो गिरफ्तार

0 15

अलीगढ– टप्पल थाने की पुलिस ने हरियाणा से तस्करी करके कार द्वारा लाई जा रही अंग्रेजी शराब सहित दो लोगों केा गिरफ्तार किया है। शराब को हरियाणा से आगरा ले जाया जा रहा था।कानपुर वाली घटना को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना है।

तस्कर 10 रुपये के जहर को 75 रुपये में बेच  रहे है। दोनों ही आरोपी सोनीपत हरियाणा के रहने वाले है। एसएसपी अजय कुमार साहनी ने पत्रकारों को जानकरी देते हुए बताया कि टप्पल थाने के सबइंसपैक्टर मय पुलिस बल के बांछित अपराधियों की तलाश में यमुना एक्सप्रेस होते हुए जेवर सीमा के पास पहुॅचे। तभी मुखविर ने कार द्वारा तस्करी की शराब लाये जाने की सूचना दी गयी। इस पर पुलिस ने वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। तभी पुलिस द्वारा बताये गए रंग की कार आती दिखाई दी जिसे रोकने का इशारा किया। लेकिन चालक टप्पल इन्टर चेंज की ओर कार लेकर भाग खड़ा हुआ। इस पर लैपर्ड को सूचना दी। 

Related News
1 of 1,456

जिसने वेरियर लगाकर कार को रोक लिया। इसमें सवार दो लोगों को पकड़ा जिनमें रोहित पुत्र दिलबाग निवासी माछुरी थाना मोहाना जनपद सोनीपत हरियाणा व आशीष पुत्र बजीर निवासी फरमान थाना खरखोटा जनपद सोनीपत हरियाणा है। कार से पुसिल ने 38 पेटी अंगे्रजी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई। 

यह हरियाणा से तस्करी कर शराब को आगरा ले जा रहे थे ।आरोपी धोखाधड़ी करके शराब को प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर बेचते है।यह लोग 10 रुपये के जहर को 75 रुपये में जनता को बेच रहे है।कानपुर की घटना के बाद अलीगढ़ का पुलिस विभाग सतर्क हो गया है और शराब तस्करी की रोक थाम के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे है।

(रिपोर्ट – पंकज शर्मा , अलीगढ )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...