Rohit Sharma Ritika Baby Boy, नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। रोहित और उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने शनिवार को अपने दूसरे बच्चे के जन्म की आधिकारिक घोषणा की है। रोहित के घर 15 नवंबर को कान्हा का जन्म हुआ।
Rohit Sharma ने शेयर की तस्वीर
रोहित और रितिका (Ritika Sajdeh) ने इंस्टाग्राम पर अपने चार सदस्यीय परिवार की एनिमेटेड तस्वीर के साथ एक पोस्ट में यह खबर साझा की। तस्वीर पर कैप्शन में लिखा था, “परिवार- जिसमें हम चार हैं।” पोस्ट पर कैप्शन में जन्म तिथि लिखी थी- “15.11.2024”।
बता दें कि टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर को देर रात बेटे को जन्म दिया। इससे पहले रोहित और रितिका की एक बेटी समायरा है, जो 30 दिसंबर को छह साल की हो जाएगी। इस जोड़े ने 2015 में शादी की थी।
Rohit Sharma: मिल रही बधाईयां
उधर रोहित शर्मा को दूसरी बार पिता बनने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय सितारे सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने रोहित को उनके परिवार में नए सदस्य के जुड़ने पर बधाई दी।
Rohit Sharma खेल सकते हैं पर्थ टेस्ट
गौरतलब है कि रोहित ने अपने बच्चे के जन्म के लिए टीम इंडिया से ब्रेक लिया था। वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया भी नहीं गए हैं। हालांकि, बेटे के जन्म के बाद माना जा रहा है कि वह 22 नवंबर से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट में खेल सकते हैं। रोहित शर्मा भले ही टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं, लेकिन वह मुंबई में लगातार प्रैक्टिस कर रहे थे।
रोहित का मनोबल बढ़ेगा
रोहित ने इस महीने की शुरुआत में वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक 0-3 की हार के बाद मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह निजी कारणों से पर्थ टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं, इस बारे में वह अनिश्चित हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम सीरीज की शुरुआत से करीब एक हफ्ते पहले आई इस अच्छी खबर से रोहित के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने की संभावना बढ़ गई है। सीरीज के पहले मैच में नहीं तो भारतीय कप्तान के 6 दिसंबर को एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए तैयार रहने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)