सपा दफ्तर में मनाया गया खजांची का जन्मदिन, अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना

6

khazanchi birthday: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने आज पार्टी मुख्यालय में नोटबंदी के दौरान कतार में पैदा हुए खजांची का आठवां जन्मदिन मनाया। सपा अध्यक्ष ने खजांची को मिठाई और उपहार देकर बधाई दी। इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि खजांची जितना बड़ा होता जा रहा है, नोटबंदी की विफलता उतनी ही अधिक देखने को मिल रही है। नोटबंदी का असर धीमे जहर की तरह था। नौकरीपेशा, दुकानदार, ठेला-खोमचा वाले सभी को इसका शिकार बनाया गया।

अखिलेश ने कहा- एनकाउंटर वालों का काउंट डाउन शुरू

बैठक अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में सत्ता और ताकत का दुरुपयोग हो रहा है। इस सरकार की सोच अंग्रेजों जैसी है। उन्होंने एनकाउंटर पर सवाल उठाकर सरकार को घेरा। अखिलेश ने कहा कि एनकाउंटर की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत प्रदेश की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव से होगी। उन्होंने कहा कि सरकार के लोग संतों में लड़ाई कराने का काम करवा रहे हैं। व्यक्ति वस्त्रों से नहीं वचन से योगी होता है। कोई जितना कम बोलेगा, उसकी अच्छाई उतनी ही छिपी रहेगी।

भाजपा पर जमकर साधा निशाना

Related News
1 of 1,359

सरकार अपने अहंकार में कानून और नियम भूल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस सरकार को जो कहा, वह पहले किसी सरकार को नहीं कहा और जुर्माना भी लगाया। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने कि मुख्यमंत्री को अपनी आँखें चेक करवानी चाहिए। उन्हें एनसीआरबी का डाटा चेक कर लेना चाहिए।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अधिकारियों के जरिए चुनाव लड़ना चाहती है। जनता भाजपा के साथ नहीं है। सरकार झूठ न बोले। पूरे प्रदेश में किसान खड़े हैं। कोई जगह ऐसी नहीं होगी, जहां किसान लाइन में न खड़े हों। किसान खाद के लिए रात में लाइन में खड़े हैं। उन्हें (भाजपा को) किसानों से कोई प्यार नहीं है। भाजपा के लोग खाद माफिया के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। यह सरकार नौकरी नहीं देना चाहती। यह सरकार परीक्षा के जरिए नौकरी करवाना चाहती है।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...