Giriraj Singh Threat: पप्पू यादव के बाद अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मिली धमकी

10

Giriraj Singh Threat: बिहार के दिग्गज नेता पप्पू यादव के बाद अब बेगूसराय से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। गिरिराज सिंह को ‘अमजद 1531’ से WhatsApp कॉल करके धमकी दी गई है। वहीं धमकी के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। उधर गिरिराज सिंह ने इस संबंध में डीजीपी आलोक राज से बात की है। हालांकि, केंद्रीय मंत्री गिरिराज की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

Giriraj Singh Threat: गिरिराज को पहले भी मिल चुकी है धमकी

बता दें कि इससे पहले भी 27 सितंबर को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई थी। यह धमकी उनके प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर को पाकिस्तान के नंबर से किए गए कॉल के जरिए दी गई थी। फोन करने वाले ने न केवल उन्हें और मंत्री को गाली दी, बल्कि यह भी कहा कि “तुम दोनों को बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। इसके लिए तैयार रहो।

पप्पू यादव को भी मिली थी धमकियां

इससे पहले जन अधिकार पार्टी के नेता और सांसद पप्पू यादव को भी इसी तरह की धमकियां मिली हैं। पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने इस घटना की जानकारी बिहार पुलिस को दी और केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर घटना की जानकारी दी है। साथ ही पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय से सुरक्षा बढ़ाने और ‘जेड श्रेणी’ की सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया है।

Related News
1 of 611

बिहार में नेताओं की सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता

इन घटनाओं ने बिहार में नेताओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। गिरिराज सिंह और पप्पू यादव जैसे नेताओं को मिल रही धमकियां सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। ऐसे में बिहार पुलिस और केंद्रीय गृह मंत्रालय को इन मामलों पर गंभीरता से कार्रवाई करनी होगी, ताकि नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...