विधायक योगेश वर्मा थप्पड़ कांड में बड़ी कार्रवाई, BJP ने अवधेश सिंह समेत 4 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाला

142

Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से भाजपा विधायक योगेश वर्मा थप्पड़ कांड मामले में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी कार्रवाई की है। भाजपा ने विधायक की पिटाई वाले चार नेताओं अवधेश सिंह उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, अनिल यादव और ज्योति शुक्ला को पार्टी से निकाल दिया है।

इन चारों को पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। संतोषजनक जवाब न मिलने पर पार्टी के प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला ने चारों नेताओं के निष्कासन के संबंध में पत्र जारी किया है।

बीजेपी ने जारी नोटिस

भाजपा विधायक योगेश वर्मा पर हमला करने के मामले में प्रदेश नेतृत्व ने चार पार्टी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया था। इनमें अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह और उनके पति व भाजपा के सक्रिय सदस्य अवधेश सिंह, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की पूर्व सह संयोजक ज्योति शुक्ला शामिल हैं। इन सभी से दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Related News
1 of 1,345

लखीमपुर में 9 अक्टूबर को हुई थी मारपीट

बता दें कि लखीमपुर में 9 अक्टूबर को हुई मारपीट में कार्रवाई न होने से नाराज भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने अपनी सुरक्षा में बढ़ाए गए दो गनमैन वापस कर दिए थे। इसकी जानकारी जब पुलिस अफसरों को हुई तो हड़कंप मच गया। जिसके बाद अफसरों ने गनमैन वापस विधायक को भेज दिए। फिलहाल विधायक की तहरीर पर कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...