यूपी में गरीबों की जमीन हड़पी तो खैर नहीं, चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

129

CM Yogi On Land Mafia: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर एक्शन में नजर आते हैं। किसी भी त्योहार से पहले सीएम समय-समय पर विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश देते नजर आते हैं। हाल ही में वाराणसी पहुंचे सीएम योगी अचानक रात में शहर में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

मंगलवार को सीएम योगी महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में जनता दर्शन में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने करीब 300 लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इतना ही नहीं सीएम खुद सभागार में बैठे लोगों के पास गए और उनसे उनका आवेदन लिया, उनकी समस्याएं सुनीं और जल्द ही उसके समाधान का भरोसा भी दिलाया।

गरीबों की जमीन हड़पी तो खैर नहीं

लोगों से आवेदन लेने के बाद सीएम ने वहां मौजूद अफसरों को सख्त आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति का मकान तोड़ा जाता है या किसी की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है तो ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। सरकार किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने देगी। सीएम ने इससे संबंधित प्रार्थना पत्र प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को सौंपते हुए समस्याओं का यथाशीघ्र निष्पक्ष तरीके से समाधान करने के आदेश दिए।

Related News
1 of 847

बता दें कि जनता दर्शन के दौरान कई लोगों ने गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भी सरकार से सहायता मांगी। सीएम ने ऐसे लोगों को भरोसा दिलाया कि पैसे के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। जरूरतमंद लोगों को जल्द से जल्द सरकारी सहायता मुहैया कराई जाएगी। इसको लेकर भी अधिकारियों को एस्टीमेट तैयार करने को कहा गया है।

शुरू हुई ऑनलाइन रजिस्ट्री

गौरतलब है कि हाल ही में यूपी में भी ऑनलाइन रजिस्ट्री की व्यवस्था शुरू की गई है। अब लोगों को अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि वे घर बैठे ही अपनी रजिस्ट्री करा सकेंगे। महाराष्ट्र के बाद यूपी दूसरा राज्य है जहां ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू की गई है।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...