सूरज के तीखे तेवर से यूपी बेहाल,पारा कहीं 44 तो कहीं 46 के पार
लखनऊ — उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर सिर चढ़कर बोल रहा है. गर्मी के कारण जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश हो या बुंदेलखंड, पूर्वांचल हो या फिर अवध का इलाका, हर जगह गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है.
44 डिग्री सेल्सियस से लेकर 46-47 डिग्री सेल्सियस तक तापमान यूपी के अलग-अलग शहरों में देखने को मिल रहा है.लखनऊ में तापमान 44 डिग्री, बुलंदशहर में 44 डिग्री, नोएडा में 42 डिग्री, बांदा में 45 , मेरठ में 38 डिग्री, कानपुर में 40 डिग्री, उन्नाव में 39 डिग्री, झांसी में 43 डिग्री तक पहुंच गया है.
वहीं संगम नगरी इलाहाबाद में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है और सूरज की तपिश रोजाना नये रिकार्ड कायम रही है. बीते चौबीस घंटों में यहां का अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री रिकार्ड किया गया और यह सीजन का सबसे गर्म दिन साबित हुआ.सूरज के तीखे तेवर के चलते यहां सैकड़ों लोग हीट स्ट्रोक का शिकार होकर अलग-अलग अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है और अगले एक हफ्ते में ही यह 50 डिग्री के आंकड़े को भी छू सकता है.
हालात यह है कि दिन चढ़ते ही यहां सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है और लोग बेहद ज़रूरी होने पर ही घर से बाहर निकलते हैं. दिन में सूरज की तपिश लोगों पर कहर बरपाती है तो शाम होते ही उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल कर देती हैं.