लखनऊ से बालाजी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी भीषण आग

0 20

लखनऊ– राजधानी लखनऊ से मेंहदीपुर बालाजी जा रही श्रद्धालुओं की बस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बस के डिवाइडर से टकराने के कारण उसका टायर फट गया और देखते ही देखते बस में आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दरअसल 56 श्रद्धालु एक प्राइवेट बस में सवार होकर मोहनलालगंज से जयपुर बालाजी जा रहे थे। श्रद्धालु रात में एक बजे मोहनलालगंज से जयपुर बालाजी के लिए रवाना हुए थे। बस सुबह 6 बजे के करीब आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र के गटपुरा भलोकरा गांव के पहुंची तभी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।

Related News
1 of 1,456

इसके चलते बस के अगले दोनों टायर फट गए। इससे श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई। तभी बस में आग भी लग गई। उसमें बैठे श्रद्धालुओं ने तत्परता दिखाते हुए बस से कूदकर अपनी जान बचाई हालांकि 15 15 श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं। वहीं रोडवेज बस से श्रद्धालुओं को वापस उनके घर के लिए रवाना कर दिया गया।

जबकि दूसरी ओर देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई और उसमें रखा अधिकतर श्रद्धालुओं का सामान जलकर राख हो गया। 

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं श्रद्धालुओं के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की गई जिससे सभी को मोहनलालगंज वापस भेज दिया गया। मोहनलालगंज निवासी पंकज, कालीशंकर गुप्ता, दीपू गुप्ता, पलरूद्दीन, योगेश गुप्ता, ब्रजकिशोर सोनी, निति कुमार गुप्ता, दीपू समेत 15 लोग घायल हो गए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...