Neeraj Chopra: नीरज चौपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में मचाया धमाल, पहले ही प्रयास में फाइनल में बनाई जगह

8

Paris Olympics 2024 Neeraj Chopra: ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चौपड़ा पेरिस ओलंपिक में तहलका मचा दिया है। हरियाणा के 26 वर्षीय खिलाड़ी ने ओलंपिक 2024 के क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार भाला फेंककर फाइनल में जगह बना ली है। नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन राउंड में पहली बार में अपना भाला इतनी दूर फेंक दिया कि दूसरे प्रयास की जरूरत ही नहीं पड़ी। नीरज ने पहले ही प्रयास में 89.34 का भाला फेंका। यह इस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

उनका खिताबी मुकाबला अब 8 अगस्त 2024 को खेला जाएगा। जिससे भारत को एक बार फिर नीरज चौपड़ा से गोल्ड की उम्मीद होगी। नीरज के साथ ही पाकिस्तान के नदीम ने भी अपने पहले प्रयास में ही पेरिस ओलंपिक के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। नदीम ने 86.59 मीटर दूर भाला फेंका और अपने पहले प्रयास में ही फाइनल में पहुंच गए।

इतिहास रचने से एक कदम दूर नीरज चौपड़ा

बता दें कि अगर नीरज चोपड़ा गोल्ड जीतते हैं तो वह ओलंपिक इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके साथ ही वह ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय भी बन जाएंगे। अब तक एरिक लेमिंग (स्वीडन 1908 और 1912), जोनी मायरा (फिनलैंड 1920 और 1924), चोपड़ा के आदर्श जान जेलेंजी (चेक गणराज्य 1992 और 1996) और एंड्रियास टी (नॉर्वे 2004 और 2008) ही ओलंपिक भाला फेंक स्पर्धा में खिताब बरकरार रख पाए हैं।

Related News
1 of 270

नीरज खास नहीं रहा यह साल

इस साल चोपड़ा ने सिर्फ तीन स्पर्धाओं में हिस्सा लिया लेकिन उनके अन्य प्रतियोगी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। मई में चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में 88.36 मीटर का थ्रो फेंका था। वहीं, एडक्टर में तकलीफ के कारण उन्होंने एहतियात के तौर पर 28 मई को ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में हिस्सा नहीं लिया था। जून में फिनलैंड में पावो नूरमी गेम्स में 85.97 मीटर का थ्रो फेंककर उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने 7 जुलाई को पेरिस डायमंड लीग में हिस्सा नहीं लिया था।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...