तो इस वजह से छात्राओं को भूत बनकर डराती थी वार्डन…
मेरठ– जिले खरखौदा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने स्कूल की वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए है। आरोप है कि स्कूल की वार्डन अपनी किसी मित्र के साथ मिलकर रोज़ाना रात में छात्राओं के कमरे में भूत बनकर उन्हें डराती है, और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है।
वही ऐसी घटनाओं से स्कूली छात्राओं में काफी दहशत बनी हुई है। कई बार शिकायत करने की भी कोशिश की गई लेकिन मुँह खोलने पर छात्राओं को जान से मारने की धमकी दी जाती है। किसी तरह हिम्मत जुटाकर छात्राओं ने बीएसए और डीएम के नाम चिठ्ठियां लिख मामले से अवगत कराया और सुरक्षा की मांग की है।
आज छात्राओं ने स्कूल में वार्डन का जमकर घेराव किया और हंगामा किया । वहीं मामला उजागर होने के बाद अधिकारी हरकत में आये और मामले की जांच शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रकरण की जांच बीएसए से कराई जा रही है और शुरुआती जांच में वार्डन को दोषी मानते हुए उसको हटा दिया गया है । हालांकि अभी भी बच्चों में डर व्याप्त है और उन्हें स्कूल में डर लगता है।
खरखौदा ब्लॉक में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय है। जिसमें करीब 100 छात्राएं पढती है। छात्राओं ने वार्डन पूनम भारती द्वारा रात के समय स्कूल के एक गार्ड और उसके कथित साथी दारोगा को विद्यालय परिसर में बुलाने और रात में भूत का भय दिखाकर डराने का आरोप लगाते हुए डीएम व बीएसए से शिकायत की थी।
छात्राओं ने सहमी जुबान में भूत का सच सामने रख दिया और इस मामले में शिकायत करते हुए डीएम और बीएसए के नाम चिठ्ठी लिखीं। अधिकारियों की जांच में सामने आया कि भूत की कहानी के लिए खुद विद्यालय की वार्डन जिम्मेदार हैं। आरोप है कि कुछ दिन पहले तक खरखौदा थाने में होमगार्ड के एक दारोगा से वार्डन का परिचय है और रात के समय दारोगा वार्डन के पास विद्यालय में आता- जाता था।
कई बार दारोगा के आने को लेकर विवाद भी हुआ। आरोप है कि वार्डन ने धमकी देकर सब को चुप करा दिया। छात्राओं ने खाने में दवाई मिलाने, मारपीट करने, व वार्डन के कथित साथी द्वारा एक छात्रा संग छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
वहीं वार्डन ने सफाई देते हुए कहा है कि मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है।बता दें इससे पहले भी वार्डन पूनम भारती पर इस तरह के आरोप लगाए जा चुके है। वहीं आरोपी वार्डन का कहना है कि विद्यालय की शिक्षिकाएं छात्राओं द्वारा गलत आरोप लगवा रही हैं।
इस आवासीय विद्यालय में करीब 100 छात्राएं वहीं रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही है। लेकिन इस समय जैसा माहौल विद्यालय में बना हुआ है। छात्राओं पर इसका क्या असर पड़ेगा इसके अलावा भूत की कहानी और दारोगा के रात में आने को लेकर भी छात्राओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। वहीं इस घटना के बात विद्यालय की कुछ छात्राएं यहां से जा चुकी है।
(रिपोर्ट- अर्जुन टंडन, मेरठ)