Gonda Train Accident: गोंडा में भीषण ट्रेन हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, 4 की मौत

183

Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश में भीषण रेल हादसा हुआ है। गुरुवार को गोंडा जिले में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 4 यात्रियों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन की 10 से ज्यादा बोगियां पटरी से उतर गई हैं, जबकि दो-तीन बोगियां पलट गई हैं। ट्रेन हादसे की वजह से यात्रियों में हड़कंप मच गया। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

ट्रेन के पटरी से उतरते ही मचा हड़कंप

यह हादसा गोंडा के झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुआ। ट्रेन बुधवार रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई थी। गुरुवार दोपहर जब ट्रेन गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास पहुंची तो अचानक तेज आवाज हुई। इसके बाद ट्रेन हिलने लगी और देखते ही देखते ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया और वे चीखने-चिल्लाने लगे। ट्रेन के रुकते ही यात्री डिब्बों से कूद पड़े।

10-10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि ट्रेन हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई है और 20 अन्य घायल हुए हैं। 15 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं। इसके साथ ही 40 सदस्यीय मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

Related News
1 of 851

हेल्पलाइन नंबर जारी

हेल्पलाइन नंबर जारीट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर यात्री किसी भी जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर- 8957409292 (लखनऊ जंक्शन), 8957400965 (गोंडा)।


ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...