बदहाल सरकारी अस्पताल,मोबाइल टॉर्च की रोशनी में घायल का हुआ उपचार
हरदोई– उत्तर प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर बड़े-बड़े वादे जरूर करती है ; लेकिन यूपी में स्वास्थ्य सुविधाएं पटरी से उतरी हुई ही नजर आती हैं। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दुर्घटना में घायल एक युवक का मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में उपचार हुआ।
बिजली ना होने के कारण मोबाइल चार्ज की रोशनी में उपचार की तस्वीर स्वास्थ्य सेवाओं के दावे की कलई खोलने के लिए काफी है की यूपी के अस्पतालों में मरीजों का उपचार किस तरह से होता है। फिलहाल इन तस्वीरों के सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग का बचाव करते हुए जांच के आदेश दिए है ।
हरदोई के बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दुर्घटना में घायल एक मरीज का उपचार मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किया गया। एक बेड पर घायल लेटा हुआ था ; तो एक व्यक्ति मोबाइल टार्च दिखा रहा था; जबकि अस्पताल का स्टाफ घायल व्यक्ति को इंजेक्शन लगा रहा था ।
दरअसल सोमवार देर रात मल्लावां कोतवाली इलाके में राघवपुर के पास दो बाइक आपस में टकरा गई थी। जिसमें हादसे में घायल वासुदेव नाम के व्यक्ति को उपचार के लिए बिलग्राम स्वास्थ्य केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन्वर्टर है लेकिन उस दौरान बिजली गुल थी तो अस्पताल में रोशनी की कोई व्यवस्था थी जिसके चलते मोबाइल की टॉर्च जलाकर घायल का उपचार करना पड़ा। फिलहाल इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सीएमओ मामले में गलती मानने के बजाय बचाव अधिक करते नजर आ रहे है फिलहाल ट्रक की रौशनी में उपचार के मामले में जांच के आदेश दिए है।
(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी, हरदोई )