T20 World Cup में बड़ा उलटफेर, न्यूजीलैंड विश्व कप से हुआ बाहर, अफगानिस्तान ने तोड़ा सपना

37

Papua New Guinea vs Afghanistan: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup) अब बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। सभी टीमें सुपर-8 में पहुंचने के लिए जी-जान से जुटी हैं। इस बार टी20 विश्व कप में कई बड़ी टीमें उलटफेर का शिकार हो चुकी है। इस बीच ग्रुप सी से अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते टी-20 विश्व कप के सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जबकि पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम सुपर-8 से बाहर हो गई हैं। न्यूजीलैंड के बचे हुए मैच अब औपचारिकता मात्र रह गए हैं क्योंकि उनके नतीजों से सुपर-8 की दौड़ में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

कीवी टीम का खराब प्रदर्शन

न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल खेला था। लेकिन मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। न्यूजीलैंड को पहले जहां अफगानिस्तान ने 84 रन हराया जबकि दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने 13 रनों से करारी शिकस्त दी। पहले दो मैच हारने के बाद टीम के पास शून्य अंक हैं। इसी वजह से टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है। हालांकि न्यूजीलैंड के पास अभी दो मैच बचे हैं, जो उसे युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलने हैं। लेकिन ये मैच अब महज औपचारिकता रह गए हैं। न्यूजीलैंड दो मैचों में दो हार के साथ ग्रुप-सी में सबसे निचले पायदान पर है। ग्रुप में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने तीनों मैच जीते।

अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया

Related News
1 of 265

अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के मैच की बात की जाए तो शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई। इस मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला किया। पापुआ न्यू गिनी 19.5 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज किपलिन डोरिगा ने टीम के लिए सर्वाधिक 27 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान ने गुलबदीन की 49 रन की पारी के दम पर 96 रन के लक्ष्य को 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

हालांकि, 96 रनों का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले तीन ओवर में ही सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के विकेट गंवा दिए और पावरप्ले खत्म होने तक स्कोर 39/2 हो गया। तीसरे नंबर पर आए गुलबदीन ने पारी को संभाला। हालांकि, इसके बाद भी अफगानिस्तान ने विकेट गंवाए लेकिन गुलबदीन क्रीज पर डटे रहे। जुझारू पारी खेलते हुए नैब ने छक्का लगाकर अफगानिस्तान को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ेंः- फिर सुलग उठा नंदीग्राम ! चुनाव से पहले TMC-BJP वर्कर भिड़े, महिला कार्यकर्ता की मौत के बाद बढ़ा तनाव

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...