IPL 2024 Qualifier 1: फाइनल का टिकट पक्का करने उतरेंगी KKR और SRH, ऐसी होगी प्लेइंग-11
KKR vs SRH, IPL 2024 Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के प्लेऑफ का मीटर शुरू हो गया है। पहला क्वालीफायर 1 मुकाबला अब बस कुछ ही देर में इस सीजन की दो सबसे बड़ी बैटिंग पावरहाउस कोलकाता नाइट राइडर (KKR) और सनराइस हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सीजन में शानदार रही हैं और ट्रॉफी की प्रबल दावेदार हैं। यह मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। बता दें कि जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी उसकी सीधे फाइनल में एंट्री मिलेगी, जबकि हारने वाली टीम फाइनल में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर के विजेता के साथ क्वालीफायर 2 में खेलेगी।
KKR vs SRH Pitch Report- कैसी होगी अहमदाबाद की पिच
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस IPL सीजन के कुल छह मैच खेले गए जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने चार में जीत हासिल की है। मौजूदा सीजन में एक पारी में 231 रन बन चुके हैं, जबकि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 89 रन पर भी सिमट गई है। क्वालीफायर-1 मैच की शुरुआत के समय तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बारिश से कोई संभावना नहीं है। मौसम साफ रहेगा।
यानी अहमदाबाद में रनों का तूफान आएगा क्योंकि सवाल फाइनल का टिकट जीतने का होगा। अब इस चाह से उठने वाला तूफान कौन सा रुख लेगा ये तो वक्त ही बताएगा। साफ है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले इस मुकाबले में दर्शकों को खूब मजा और रोमांच देखने को मिलेगा।
IPL Playoffs- कोलकाता का पलड़ा भारी
IPL प्लेऑफ़ में दोनों टीमों के बीच यह चौथी भिड़ंत है, जिसमें SRH ने पिछले तीन मुकाबलों में से दो में जीत हासिल की है। हालाँकि, कुल मिलाकर आमने-सामने की लड़ाई में, KKR को SRH पर बढ़त हासिल है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 26 मैच हुए हैं, जिनमें से कोलकाता ने 16 मैच जीते हैं। वहीं हैदराबाद को 9 मैचों जीत मिली, जबकि एक मैच टाई रहा।
KKR vs SRH Probable Playing 11
SRH Probable Playing 11 : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार,शाहबाज अहमद, टी नटराजन।
KKR Probable Playing 11: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसल, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)