आईपीएल 2024: RCB-RR के बीच 9 साल बाद खेला जाएगा एलिमिनेटर मैच, जानें पिछली बार किसने मारी थी बाजी

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में कोलकाता नाइटराइडर्स,सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्‍लेऑफ में अपनी जगह बनाई है।

178

आईपीएल 2024 में 4 टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। कोलकाता नाइटराइडर्स,सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्‍लेऑफ में अपनी जगह बनाई है। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। वहीं, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें एलिमिनेटर मैच में आमने-सामने होंगी।

9 साल बाद फिर आमने-सामने होंगी ये दो टीमें:

IPL 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे स्‍थान पर राजस्‍थान रॉयल्‍स व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंची है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स को पिछले 5 मैचों में एक भी जीत नहीं मिली । ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एलिमिनेटर मैच में अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी। वहीं साल 2015 में जब इन दो टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया था, तब भी आरसीबी का पलड़ा भारी रहा था और उसने एकतरफा अंदाज में मैच जीत लिया था।

क्वालीफायर-1

IPL के प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान पर अपनी जगह बनाने वाली KKR और SRH के बीच मंगलवार को पहला क्‍वालीफायर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी जबकि हारने वाली टीम दूसरे क्‍वालीफायर में हिस्‍सा लेगी।

2024 आईपीएल प्लेऑफ शेड्यूल:

Related News
1 of 268

क्वालीफायर-1: केकेआर बनाम एसआरएच 21 मई, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

एलिमिनेटर: आरसीबी बनाम आरआर, 22 मई, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

क्वालीफायर-2: क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर की विजेता टीम, 24 मई, चेन्नई

फाइनल – एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई, 26 मई

 

ये भी पढ़ें: IPL 2024 Playoffs : मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर ! हार्दिक पांड्या ने इस बार डूबा दी टीम की लुटिया

ये भी पढ़ें: IPL 2024 : IPL में ऐसा कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बने मयंक यादव, तोड़े कई रिकॉर्ड्स

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...