मोतियों की चमक और पैसे कमाने की चाहत में ऐसे ठगी का शिकार हुए लोग…

0 63

मेरठ– ठगी करने वाले भी आये दिन एक से बढ़कर एक ठगी के अंदाज़ लेकर सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला मेरठ में सामने आया है ; जहां मोतियों की माला बनाने की आड़ में भी एक गिरोह ने लोगो को ठगी का शिकार बना दिया।

एक दो नहीं बल्कि दस हजार लोगो को जोड़ते हुए लगभग दो करोड़ रुपये की ठगी की गयी। पुलिस ने इस फ्रॉड कम्पनी का खुलासा करते हुए फिलहाल मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल इस शातिर गिरोह ने पहले एक अपेक्स इंटरनेशनल नाम से कम्पनी का ऑफिस खोला। उसके बाद क्षेत्र में अखबार में पम्फलेट बंटवाए की एक पैकेट मोतियों की माला बनाने पर पंद्रह सौ रुपैये दिए जाएंगे। शुरुआत में उन्होंने कुछ लोगो को भुगतान भी किया। जिसके बाद लोगो को भी लगा की ये पैसा कमाने का अच्छा जरिया है। कथित कम्पनी संचालक इन शातिर दिमागों ने बकायदा लोगो से सदस्य्ता देने के नाम पर पंद्रह सौ रुपैये और फ्रेंचाइजी देने के नाम पर एक लाख – दो लाख रुपैये तक वसूल डाले। 

Related News
1 of 1,456

पुलिस की माने तो अब तक ये शातिर लगभग दस हजार लोगो को सदस्य् बना चुके थे। ऐसे में पिछले कुछ समय में ही इस शातिर गिरोह ने लगभग दो लाख करोड़ रुपैये जनता से ठग लिए।  अब ये गिरोह फरार होने की फिराक में था। इसी बीच पुलिस के पास शिकायत पहुंची जिस पर गंभीरता जताते हुए पुलिस ने इस फर्ज़ीवाड़े को करने वाले मास्टरमाइंड संजय गुप्ता उर्फ़ राजेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लोन लेकर ली गयी स्कूटी गाडी सहित मोतियों की कई बोरी भी बरामद हुई। छानबीन में सामने आया की आरोपी गिरोह लोगो द्वारा बनाई गयी मालाओ को तोड़कर उसके मोती दुबारा पैकेट में पैक लोगो को माला बनाने के लिए दे दिया करते थे। 

बहरहाल पुलिस ने इस फर्ज़ीवाड़े का खुलासा तो कर दिया ; लेकिन जिन गरीब तबके के लोगो ने सोचा होगा की वो इन मोतियों की मालाओ को बना अपने साकार करेंगे वो पूरा होना तो दूर चकनाचूर होकर रह गए। 

(रिपोर्ट – अर्जुन टंडन , मेरठ )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...