कानपुरःजहरीली शराब पीने से रिटायर्ड दारोगा समेत चार की मौत, 3 की हालत नाजुक
कानपुर — औद्योगिक नगरी कानपुर में शनिवार को जहरीली शराब पीने से रिटायर्ड दारोगा समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 की हालत नाजुक बनी हुई है। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक लोगों की आंखों की या तो रोशनी चली गई है या फिर उन्हें दिखना कम हो गया है।
वहीं सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारियों का कहना है कि मारे गए लोगों की फोरेंसिक जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही आधिकारिक रूप से कुछ कहा जा सकेगा।
जानकारी के मुताबिक घटना सचेन्डी स्थित दूलगांव में रामबालक का देशी शराब ठेका है। ठेका खुलने का समय दोपहर 12 से रात 10 बजे तक का है। मगर इस ठेके के बंद होने के बावजूद सुबह छह बजे से चोर दरवाजे से शराब बिकने लगती है। इसी ठेके से सचेन्डी स्थित दूलगांव, सुरार, हेतपुर आदि गांव के लोग शराब लेते हैं। शनिवार सुबह लगभग छह बजे सुरार निवासी राजेन्द्र कुमार की मौत हो गई।
इसके ठीक बाद हेतपुर निवासी उमेश और दूलगांव निवासी रिटायर्ड दरोगा जगजीवन राम और रजनीश शुक्ला की मौत हो गई। जबकि 3 लोगों की हालत अस्पताल में नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी पहुंच चुके हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारी शराब के नमूने लेकर जांच-पड़ताल कर रहे है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं घटना के बाद से दुकानदार फरार है।