BJP Manifesto: फ्री बिजली, 10 करोड़ किसानों को पेंशन… ये है बीजेपा का चुनाव जीतने का प्लान

148

BJP Manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी मुख्यालय में बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए संकल्प पत्र जारी करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ज्ञान (गरीब, युवा, अन्नदाता और महिला शक्ति) को लेकर आगे बढ़ रही है और 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प ले रही है। पीएम ने इन चारों श्रेणियों के एक-एक व्यक्ति को यह संकल्प पत्र सौंपा। पीएम मोदी ने कहा कि एक ऐसा व्यक्ति, जो आज भरोसे का पर्याय बन गया है…क्योंकि मोदी की गारंटी, गारंटी के पूरा होने की गारंटी है। आने वाले 5 साल भी सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के होंगे, यह मोदी की गारंटी है।

BJP Manifesto: संकल्प पत्र में किए कई बड़े वादे-

Related News
1 of 617

-समान नागरिक आचार संहिता का वादा।
– एक राष्ट्र, एक चुनाव का वादा।
– बीजेपी ने राशन योजना को अगले पांच साल तक जारी रखने का वादा किया है।
-70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को दिया जाएगा आयुष्मान योजना का लाभ। यानी अब हर वर्ग के 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देने का वादा किया गया है।
-हर घर को मुफ्त बिजली और बिजली बेचकर कमाई का मौका देने का वादा किया जाएगा।
– मुद्रा योजना का लाभ 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का वादा किया गया है।
-ट्रांसजेंडर को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ।
– तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा।
-नमो ड्रोन योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन दीदी बनाने का वादा।
– सर्वाइकल कैंसर से मुक्ति हेतु अभियान।
– तमिल भाषा को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने की कोशिश होगी।
– रेल, सड़क, हवाई क्षेत्र और पर्यटन का विकास किया जाएगा।
– इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र का विस्तार।
-कृषि और किसानों को मजबूत करने का वादा।
– 10 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ जारी रखने का वादा।
-श्री अन्ना सुपर फूड को आगे बढ़ाएंगे। दो करोड़ किसानों को मिलेगा विशेष लाभ। तिलहन और दलहन उत्पादक किसानों को विशेष लाभ मिलेगा।
– फूड प्रोसेसिंग हब बढ़ाए जाएंगे। इससे खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में रोजगार बढ़ाने में मदद मिलेगी।
– 2025 में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...