IPL 2024 : IPL में ऐसा कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बने मयंक यादव, तोड़े कई रिकॉर्ड्स
IPL2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव का शानदार फॉर्म जारी है।आईपीएल इतिहास में मयंक प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है।
IPL2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव का शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट अपने नाम दर्ज कर अपनी टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई। मयंक यादव को शानदार गेंदबाजी के लिए दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आईपीएल इतिहास में मयंक प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है।
मयंक की तेज रफ्तार गेंद के सामने हवा हुई आरसीबी:
आरसीबी के खिलाफ मयंक यादव ने 156। 7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर कमाल कर दिया। मयंक ने (आरसीबी) के बल्लेबाजों को अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से परेशान कर दिया। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन जैसे बल्लेबाजों का विकेट अपने नाम किया। इस सीजन मयंक ने सबसे तेज गेंद को फेंककर अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिए।
IPL 2024 के सबसे तेज गेंदबाज बने मयंक:
मयंक यादव आईपीएल सीजन 17 के सबसे धुरंधर गेंदबाज बन गए हैं। आरसीबी के खिलाफ मैच में मयंक ने 156। 7 kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले मैच में मयंक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 156 kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंकने का कमाल किया था। इस आईपीएल मयंक सबसे ज्यादा बार 155 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले बॉलर बन गए।
प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंची लखनऊ:
बता दें कि मयंक यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम (लखनऊ सुपरजायंट्स)को अब प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंचा दिया है। मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए। दरअसल आरसीबी की टीम 19। 4 ओवर में केवल 153 रन ही बना कर आउट हो गई। वहीं आरसीबी की टीम को अबतक टूर्नामेंट में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी अब 9वें पायदान पर खिसक गई है।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)