हिस्सा नहीं मिला तो सिपाही ने खोल दिया यूपी के पुलिस वालों का ‘रेट कार्ड’ !
नोएडा--एक असंतुष्ट पुलिसकर्मी ने शुक्रवार को यूपी पुलिस को मुसीबत में डाल दिया और इसका नतीजा नोएडा की क्राइम ब्रांच को भंग किए जाने के तौर पर सामने आया।
कहा जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने महीने के कलेक्शन में अपना हिस्सा न मिलने से नाराज होकर क्राइम ब्रांच की कथित लिस्ट ही सार्वजनिक कर दी। इसके बाद नितिन नाम के ट्विटर हैंडल से इस लिस्ट को ट्वीट किया गया और देखते ही देखते यह वायरल हो गई। इस ट्वीट में वॉट्सऐप मेसेज के स्क्रीनशॉट थे, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि यह पुलिस वाले के जरिए ही मिले थे।
दरअसल, पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब अवैध पैसों के बंटवारे को लेकर दो सिपाहियों में जमकर लात-घूसे चले। जिसके बाद एसओजी के कांस्टेबल ने डीजीपी को अवैध उगाही की पूरी लिस्ट भेज दी। डीजीपी के पास लिस्ट पहुंचने के बाद जिला पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसएसपी गौतम बुद्ध नगर डॉ अजय पाल शर्मा ने जिले की एसओजी टीम को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश भी दे दिए गए।
सूत्रों का कहना है कि स्वात टीम के मेंबर सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स, फ्यूल स्टेशनों, होटल मालिकों और डिवेलपर्स से 3,000 से 10,000 रुपये तक का कलेक्शन करते थे। इनमें से कई लोगों की जानकारी शुक्रवार को ट्वीट किए गए मेसेज में भी दी गई थी।