भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने मेरठ से भरा नामांकन पत्र
Lok Sabha Elections 2024, मेरठः दूरदर्शन के लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) ने मंगलवार को उत्तरा प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान अभिनेता से नेता बने अरुण गोविल ने कहा, ”आज मैंने परम आदरणीय केशव प्रसाद मौर्य जी की उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल किया है। अभी लोगों में जिस तरह का उत्साह है, उसे देखते हुए मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार भी मुझे उतना ही प्यार मिलेगा, जितना मिलता आया है।
बीजेपी को कहा धन्यवाद
अरुण गोविल ने कहा, ”मैं BJP को धन्यवाद देना चाहता हूं । इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 400 का आंकड़ा पार करेगी । प्रधानमंत्री ने जो भी कहा है, उसे पूरा किया है।” अरुण गोविल के साथ नामांकन कराने पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ”अरुण गोविल जी ने आज भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जनता में जबरदस्त उत्साह है और मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में 80 में से 80 सीटें और देश में 400 सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल करेगी और जो हमारे जो हमारे प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी हैं, वो फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।”
ये भी पढ़ें..बंगाल के जलपाईगुड़ी में तूफान से भारी तबाही, 5 की मौत, सैकड़ों लोग घायल
2047 की तैयारी में जुटी बीजेपी
वहीं जब केशव प्रसाद मौर्य से पूछा गया कि इस बार वह बीजेपी से मुकाबले में किसे देखते हैं तो उन्होंने कहा कि इस बार हमारे मुकाबले में कोई नहीं है । वहीं, जब केशव प्रसाद मौर्य से समाजवादी पार्टी की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस समय सपा में भारी अंतर्कलह है, हम 2024 से 2047 तक की तैयारी में लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)