विपक्ष खिसियानी बिल्ली की तरह नोच रही खंभा – स्वामी प्रसाद मौर्य
बहराइच — कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर भाजपा व विपक्षी दलों के बीच चल रही जुबानी जंग लगातार जारी है । आज जिले के दौरे पर आये प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कर्नाटक के मसले पर विपक्ष पर जमकर हमला बोला ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल खिसियानी बिल्ली की तरह सिर्फ खंबा नोच रहे है । राज्यपाल ने अपने विवेक पर भाजपा सरकार बनाने का मौका दिया ।
प्रदेश के प्रभारी मंत्री आज जिले में अधिकारियों से साथ समीक्षा बैठक करने पहुंचे । इस दौरान उन्होंने विकास भवन सभागार में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये । विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला ।कर्नाटक में सरकार बनाने के लिये विपक्ष की और से विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप पर उन्होंने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोचती है । भाजपा कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बनकर आयी है ।
गोवा में बड़ी पार्टी होने के बावजूद मौका न मिलने पर उन्होंने कहा कि राज्यपाल का अपना विवेक होता है । उस आधार पर वो फैसला लेते है । जिले से पार्टी सांसद सावित्री फुले की और से लगातार पार्टी लाइन के खिलाफ बोलने पर उनका कहना था । कि वो व्यक्तिगत बयान हो सकता है । इस दौरान महसी विधायक सुरेश्वर सिंह जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।
(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)